Top Homeopathic Medicine To Recurrent Abscess On Hips

Top Homeopathic Medicine To Recurrent Abscess On Hips
Hips यानि कूल्हे पर बार-बार फोड़ा निकलना एक प्रकार का बहुत ही जटिल समस्या है जिसका पर्मानेंट ईलाज हर डॉक्टर के पास नहीं है एलोपैथिक डॉक्टरों द्वारा वर्तमान में निकले फोड़े को चीर-फाड़ व एंटीबायोटिक दवाओं द्वारा तो सुखा दिया जाता है लेकिन बार-बार फोड़ा निकलने की समस्या तब तक चलती रहती है जब तक इस समस्या से पीड़ित मरीजों को कोई अनुभवी होम्योपैथिक डॉक्टर नहीं मिलता है


कारण :-

(दूध का नियमित सेवन )

दूध एक प्रकार का बहुत ही पौष्टीक आहार है लेकिन बहुत कम लोगों को पता है की जिन लोगों के बॉडी और ब्लड का (Environment) गर्म होता है उन्हें दूध के नियमित सेवन से भयंकर एलर्जी होती है
और यह समस्या दूध के नियमित सेवन का ही (allergical) दुष्परिणाम है

लक्षण :-

शुरुआत में फोड़ा निकलने से पूर्व उस स्थान पर हल्का गर्म महसूस होता है फिर जलन व खुजली के बाद सूजन आ जाती है और वह धीरे-धीरे फोड़ा का रूप ले लेता है
और फोड़े में ज्यों-2 मवाद बनता जाता है उसमें भयंकर दर्द शुरु हो जाता है और यह दर्द तब तक कम नहीं होता है है जब तक फोड़ा पूरी तरह पकनें के बाद उसमें से मवाद नहीं निकल जाता है

इसी प्रकार यह फोड़ा जगह बदल-2 कर (Hips) पर एक के बाद एक निकलता ही रहता है
मरीज एक फोड़े का ईलाज करवाता है अभी वह पूरी तरह ठीक भी नहीं हुआ तब तक थोड़ी दूर पर एक और फोड़ा निकल जाता है बाऱ-बार फोड़ा निकलने और फोड़े से रक्त और मवाद निकलने की वजह से मरीज काफ़ी कमजोर हो जाता है किसी किसी मरीज में शरीर का रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण हल्का-हल्का बुखार भी रहने लगता है और मरीज का ब्लड प्रेशर सामन्य से कम रहने के कारण सिर दर्द की समस्या भी हो सकती है

किसी किसी मरीज में बार-2 फंगल इंफेक्शन खुजली या जुल्पीति की समस्या भी हो जाती है


मरीज की स्थिति:-

इस समस्या से पीड़ित मरीज शुरुआत में एलोपैथिक डॉक्टर से ईलाज करवाता है अंत में जब फोड़ा निकलना बंद नहीं होता है तो रक्त की कई जाँच करवाता है चूकि यह समस्या (Allergical) होने के कारण जाँच में भी कुछ नहीं निकलता है
अंत में कुछ मरीज होम्योपैथिक डॉक्टर का भी सहारा लेते है लेकिन अफ़सोस होम्योपैथिक में भी Hepar sulf Cal Sulph Silicea Anthracinum Belladona Cal Pic दवाओं से वर्तमान में निकला फोड़ा जरूर पककर फूट जाता है लेकिन फोड़ा निकलना बंद नहीं होता है
तंग आकर मरीज यू ट्यूब गूगल जैसे प्लेटफार्म पर इस समस्या का समाधान ढूँढता है मगर वहाँ भी उसे कोई कारगर समाधान नहीं मिलता है

यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहें है तो हमें आज ही अपनी समस्या व्हाट्सप्प करेंl


Consult And Book Medicine