Top Homeopathic Treatment To Recurrent Fungal Infection & Ringworm

Top Homeopathic Treatment To Recurrent Fungal Infection & Ringworm
दाद या फंगल की समस्या को अधिकतर लोग मामूली समस्या समझकर इसका ईलाज करवाना जरुरी नहीं समझते है जिसके कारण यह समस्या और फैलती जाती है
और समस्या जैसे-जैसे पुरानी होती जाती है उससे निजात पाना और कठिन हो जाता है अधिकतर लोगों के मन में यह धारणा बैठ जाती है की यह मामूली दाद ही तो है इसके लिये अधिक धन खर्च करने की जरुरत नहीं है और इसी गलत धारणा की वजह से मरीज की समस्या बड़ी बन जाती है

Cause of fungal infection (फंगस का कारण)

Allergy-एलर्जी

बहुत कम लोगों को यह पता है की यह समस्या अधिक लोगों को फ़ूड्स एलर्जी की वजह से भी होती है जिन लोगों के बॉडी और ब्लड का (Environment) काफ़ी गर्म होता है उन्हें दूध मछली व अंडा के नियमित सेवन से एलर्जी हो जाती है फिर उन्हें बाऱ-2 फोड़ा निकलना दाद खाज खुजली या बार-2 जुल्पीति की समस्यायें हो जाती है

गीला कपड़ा पहनने व अधिक पसीना के कारण:-

कभी-2 हम गीला कपड़ा जैसे की अंडर गारमेंट अधिक समय तक पहन लेते है या अधिक पसीना भी संक्रमण का कारण बन जाता है

संक्रमित व्यक्ति के कपड़े पहनने या उसके पास सोने के कारण भी यह समस्या हो सकती है

लक्षण व उपचार:-

दाद की समस्या में जलन खुजली संक्रमित त्वचा से खून आना त्वचा में लालिमा पपड़ी या भूसी छोड़ना इत्यादि

यह समस्या कहने मात्र के लिये मामूली है लेकिन इसका ईलाज उतना ही कठिन और चुनौतीपूर्ण है इस समस्या से पीड़ित मरीज तो शुरुआत में मेडिकल से दवा लेकर या घरेलू नुस्खों द्वारा अपनी समस्या का ईलाज करने का प्रयास करते है जब इसके बाद भी समस्या ठीक होकर वापस आ जाती है
तो अंत में विवश होकर मरीज किसी (Dermatologist) से दिखाता है और तत्काल के लिये यह समस्या ठीक तो होती है लेकिन समस्या एलर्जीकल होने की वजह से कुछ समय बाद फिर वापस आ जाती है क्युकि अंग्रेजी में कोई ऐसी दवा नहीं है जो एलर्जी को जड़ से समाप्त कर सके

इस समस्या को जड़ से ठीक करने का एक मात्र विकल्प है की जिस खाद्य पदार्थ से मरीज को एलर्जी है उसे लेना पूर्ण रूप से बंद करें और होम्योपैथिक में फंगल के साथ-साथ शरीर से एलर्जी को समाप्त करने और कुछ रक्त शोधक दवाओं का प्रयोग 3-6 माह तक करें तभी इस समस्या से पूर्ण निजात मिल सकती है

यदि आप भी इस समस्या से परेशान है तो किसी अच्छे अनुभवी होम्योपैथिक डॉक्टर की सहायता लें या हमें अपनी समस्या व्हाट्सप्प करें हमारे संस्था में इस समस्या का गारंटी से ईलाज किया जाता है


Yashasvini Homeopathic Clinic
Bhatpar Rani
Deoria Utter Pradesh
Pin Code 274702





Consult And Book Medicine